अमरनाथ मंदिर के शिवलिंग के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है, जहां बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग बनता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अमरनाथ के शिवलिंग की तरह ही एक और शिवलिंग है जिसे देखने दुनिया भर से लोग आते हैं।
दरअसल, ऑस्ट्रिया के साल्ज़बर्ग शहर के पास वेरफेन में एक 40 किलोमीटर लंबी बर्फ की गुफा है, जिसमें प्राकृतिक शिवलिंग जैसी आकृति है और यह अमरनाथ के शिवलिंग से कई गुना बड़ी है। गुफा में करीब एक किलोमीटर तक सीढ़ियां हैं जिससे यह आसानी से 'शिवलिंग' तक पहुंच सके और इस 'शिवलिंग' की ऊंचाई करीब 75 फीट है। गुफा के अंदर जाने के लिए लोगों को खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है।
खास बात यह है कि यह दुनिया की सबसे लंबी बर्फ की गुफा है और इसे साल 1879 में खोजा गया था। यहां आपको कई आकृतियां मिलेंगी जो शिवलिंग की तरह दिखती हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.